Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 09, 2023, 04:43 PM (IST)
वीवो के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में 6.58 इंच का डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इनफिनिक्स का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें 108MP कैमरा के साथ फ्रंट में 60MP का कैमरा दिया गया है। इसमें AMOLED डिस्प्ले के साथ Snapdragon 695 चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। पावर के लिए फोन में Snapdragon 695 चिपसेट दी गई है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी ए23 की कीमत 18,499 रुपये है। 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट दी गई है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।