comscore

Smart TV under 20000: बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ स्मार्ट टीवी, कीमत 20 हजार रुपये से कम

अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो यह गैलरी आपके बहुत काम आने वाली है। हम आपको यहां चुनिंदा टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है और इनकी स्क्रीन का साइज 40 से 43 इंच है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 09, 2023, 08:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Thomson FA Smart TVzoom icon
15

Thomson FA Smart TV

कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये रखी है। इस टीवी में एंड्रॉइड ओएस और अमेजन प्राइम व नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में 42 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है।

TCL S5400A Smart TVzoom icon
25

TCL S5400A Smart TV

यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड 11 टीवी पर काम करता है। इसमें 40 इंच का एफएचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 1920x1080 पिक्सल है। इसको HDR 10 का सपोर्ट मिला है। इसमें दमदार स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 18,990 रुपये है।

MOTOROLA Revou Ultra HDzoom icon
35

MOTOROLA Revou Ultra HD

इस स्मार्ट टीवी की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसमें 43 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसमें ओटीटी ऐप्स के सपोर्ट के साथ-साथ इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और 24W साउंड आउटपुट वाले दमदार स्पीकर दिए गए हैं।

Xiaomi Smart TV 5Azoom icon
45

Xiaomi Smart TV 5A

शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 19,999 रुपये में बिक रहा है। इस टीवी की स्क्रीन का साइज 40 इंच है। इसमें शानदार साउंड के लिए DtsX और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में Androidtv 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Kodak 4K Ultra HD Smart TVzoom icon
55

Kodak 4K Ultra HD Smart TV

इस टीवी का डिजाइन बेजल-लेस है। इसमें 43 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में 40W के स्पीकर मिलते हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।