comscore

Best Photo Editing App: अपनी फोटो को बनाएं शानदार, बड़े काम के हैं ये 5 एडिटिंग ऐप

अगर अपने फोन से ली गई फोटो आपको अच्छी नहीं लग रही हैं तो आप उसे और भी बेहतर बनाने के लिए कई फोटो एडिटिंग ऐप का यूज कर सकते हैं। यहां 6 जबरदस्त फोटो एडिटिंग ऐप बताई गई है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jun 09, 2023, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
PhotoDirector: AI Photo Editorzoom icon
15

PhotoDirector: AI Photo Editor

बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप में पहला नाम PhotoDirector: AI Photo Editor का है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग और 929k रिव्यू मिले हैं। ऐप को 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसमें कई फिल्टर्स और इफैक्ट मिलते हैं। आप फोटो कोलाज भी बना सकते हैं।

Pixlr – Photo Editorzoom icon
25

Pixlr – Photo Editor

Pixlr – Photo Editor ऐप भी बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है। इसे google play store पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है। इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप के जरिए फोटो के बैकग्राउंड से लेकर क्रोप करने तक, काफी कुछ कर सकते हैं।

Snapseedzoom icon
35

Snapseed

लिस्ट में आखिरी नाम Snapseed का है। यह भी गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को 4.3 रेटिंग मिली है। इसे 100 मिलियन से अधिक बार डाउलोड किया जा चुका है। इस ऐप के जरिए टूल और फिल्टर्स का यूज करके फोटो को बेहतर बनाया जा सकता है।

BeFunkyzoom icon
45

BeFunky

फोटो एडिटिंग ऐप BeFunky भी एक धांसू ऐप है। App Store पर इस ऐप को 4.6 स्टार रेटिंग मिली है। इसका यूज iPad, iPhone दोनों पर किया जा सकता है। इस ऐप में फोटो के कलर और बैकग्राउंड से लेकर कोलाज बनाने तक, कई सुविधा मिलती हैं।

YouCam Perfect: Best Free Photo Editorzoom icon
55

YouCam Perfect: Best Free Photo Editor

लिस्ट में दूसरा नाम YouCam Perfect: Beauty Camera का है। यह App Store Google Play Store दोनों पर उपलब्ध है। Google play Store पर ऐप को 4.4 रेटिंग मिली है और इसे 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप की मदद से ऑबजेक्ट को रिमूव कर सकते हैं।