Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 28, 2023, 05:31 PM (IST)
आईक्यू 9 एसई कंपनी के शानदार स्मार्टफोन्स में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 888 प्रोसेसर है। इसमें 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 66W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करनी वाली 4500mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी केवल 39 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
वनप्लस 10आर स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले वाले इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट वाले Vivo V27 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 66W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है।
शाओमी के इस डिवाइस की कीमत 32,999 रुपये है। इसमें Snapdragon 865 प्रोसेसर, 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.67 इंच का LCD डॉट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। यह कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो हैंडसेट में 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 4980mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।