Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 12, 2023, 12:08 PM (IST)
आईक्यू का यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।
टेक्नो कैमन 20 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, इस मोबाइल की बैटरी 5000mAh की है। इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 48MP का एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ-साथ 5000mAh की बैटरी, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाई-फाई और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।
इस मोबाइल के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस डिवाइस को प्री-बुक किया जा सकता है और इसकी सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। फीचर पर नजर डालें, तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस स्मार्टफोन का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में बिक रहा है। इसकी सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। रियलमी नार्जो 60 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।