Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 11, 2023, 08:40 AM (IST)
वीवो का यह मोबाइल फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड डिस्प्ले और कलर चेजिंग बैक पैनल से लैस है। इसमें परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, वीवो वी 27 प्रो की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। इस प्राइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
यह पिक्सल सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 43,999 रुपये है। इस मोबाइल में Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है। शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल में एचडी प्लस डिस्प्ले भी मौजूद है, जिसका साइज 6.1 इंच है।
शाओमी के इस मोबाइल को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। अब फीचर पर आएं, तो यह मोबाइल फोन 6.73 इंच के AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
वनप्लस 11आर के 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का Super Fluid डिस्प्ले मिलता है। स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मेक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा भी है। वहीं, यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
आईक्यू 9 प्रो स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 2K रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 50MP का Gimbal कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है।