Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 24, 2023, 08:49 AM (IST)
गूगल पिक्सल 6ए 6.1 इंच के फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Tensor चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 12.2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,410mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 28,999 रुपये है।
ओप्पो के इस मोबाइल फोन का लुक शानदार है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। पावर के लिए मोबाइल में Dimensity 1300 चिपसेट और 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस मोबाइल की कीमत 29,999 रुपये है।
नथिंगफोन 1 की कीमत 29,499 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल में 6.55 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB है। साथ ही, फोन में 50MP का रियर और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले और Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4,980mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
वीवो वी 27 स्मार्टफोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.78 इंच है और इसको HDR 10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें Dimensity 7200 चिपसेट और 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4600mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है।