comscore

ये हैं स्टाइलिश लुक वाले टॉप-5 बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 33 हजार रुपये से कम

फीचर्स के अलावा अब टेक कंपनियां अपने डिवाइस के लुक और डिजाइन पर भी फोकस कर रही हैं। हम आपको इस गैलरी में भारतीय बाजार में उपलब्ध चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लुक और बिल्ट-क्वालिटी शानदार है। इनमें आपको प्रीमियम स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 24, 2023, 08:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 6azoom icon
15

Google Pixel 6a

गूगल पिक्सल 6ए 6.1 इंच के फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Tensor चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 12.2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,410mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 28,999 रुपये है।

OPPO Reno 8zoom icon
25

OPPO Reno 8

ओप्पो के इस मोबाइल फोन का लुक शानदार है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। पावर के लिए मोबाइल में Dimensity 1300 चिपसेट और 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस मोबाइल की कीमत 29,999 रुपये है।

Nothing Phone 1zoom icon
35

Nothing Phone 1

नथिंगफोन 1 की कीमत 29,499 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल में 6.55 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB है। साथ ही, फोन में 50MP का रियर और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi Note 12 Pro Plus 5Gzoom icon
45

Redmi Note 12 Pro Plus 5G

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले और Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4,980mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Vivo V27zoom icon
55

Vivo V27

वीवो वी 27 स्मार्टफोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.78 इंच है और इसको HDR 10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें Dimensity 7200 चिपसेट और 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4600mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है।