comscore

Fast Charging Mobile: Realme से OnePlus तक, झटपट चार्ज हो जाते हैं ये 5 मोबाइल

Best Fast Charging Mobile Phones: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ढेरों हैंडसेट मौजूद हैं, लेकिन आज हम फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें Realme से लेकर Oneplus तक के कई विकल्प मौजूद हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Feb 20, 2023, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Neo 7zoom icon
15

IQOO Neo 7 10 मिनट में 50प्रतिशत चार्ज

iQOO Neo 7 को हाल ही में लॉन्च किया है और 8Gb रैम वेरिएंट की कीमत 29999 रुपये है। इस मोबाइलमें 120W FlashCharge मिलता है, जो 5000mAh की बैटरी को सिर्फ 10 मिनट में चार्ज कर देता है। इस मोबाइल में बैक पैन पर 64MP का कैमरा, 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिलेगा।

Realme 10 Pro Pluszoom icon
25

Realme 10 Pro Plus में 67W का चार्जर

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 67W Super VOOC चार्जर मिलता है और कंपनी का दावा है कि यह 5000 mAh की बैटरी को सिर्फ 17 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है। 24999 रुपये वाले इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल पर 108MP का कैमरा सेटअप है।

OnePlus 11 5G Featurezoom icon
35

OnePlus 11 5G में दमदार फास्ट चार्जर

OnePlus 11 5G के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 56999 रुपये है। इस मोबाइल में बैक पैनल पर 50MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 100W SUPERVOOC का चार्जर मिलता है, जो 5000 mAh की बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Poco X5 Prozoom icon
45

POCO X5 Pro में 67W का फास्ट चार्जर

पोको का यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये में आता है। इसमें 67W का चार्जर दिया गया है, जो 5000mAh की बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। 8 GB RAM वाले इस फोन में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल पर 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5Gzoom icon
55

Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5G

रेडमी के इस स्मार्टफोन में 120W का फास्ट चार्जर मिलता है। ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह फोन 19 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। 29,999 रुपये में 8GB+256GB वेरिएंट मिलता है। इसमें 200MP का रियर कैमरा मिलता है।