comscore

अपने फोन में जरूर डाउनलोड करें ये AI ऐप, आपका हर काम बनाएंगे आसान

AI का चलन इस कदर बढ़ गया है कि अब ज्यादातर ऐप में इस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जा रहा है। आज हम आपको इस खबर में चुनिंदा ऐप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं इन एआई ऐप्स के बारे में।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 14, 2023, 12:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
AIzoom icon
15

AI Chat

ChatGPT 4 वाले इस मोबाइल ऐप को आप अपने पर्सनल असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इंटरफेस काफी सरल है और इसके जरिए आप सोशल मीडिया स्टेटस से लेकर ईमेल तक लिख सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में Apo AI चैटबॉट मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप कोड को डिबग करने और लिखने में कर सकते हैं। वहीं, इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है।

ChatOnzoom icon
25

ChatOn

चैटऑन चैटजीपीटी और जीपीटी-4 बेस्ड ऐप है। यह आपकी ईमेल और सोशल मीडिया पोस्ट लिखने में मदद करेगा। यह आपको आपके द्वारा लिखें गए कंटेंट में ग्रामर व स्पेलिंग ठीक करने के लिए भी सुझाव देगा। यही नहीं ऐप प्रोग्राम कोडिंग और सीवी बनाने में भी सक्षम है। गूगल प्ले-स्टोर पर इसे 4.4 अंक की रेटिंग मिली है और इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउिलोड कर चुके हैं।

Aicozoom icon
35

Aico

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड Aico ऐप में GPT-3.5 मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। इस एप्लिकेशन में वॉइस फीचर दिया गया है। यानी कि आप बोलकर इससे कुछ भी पूछ सकते हैं और यह आपको सटीक जवाब देगा। इसकी खासियत है कि यह टेक्स्ट की ग्रामर के साथ-साथ स्पेलिंग करेक्ट करता है। इस ऐप को प्ले-स्टोर पर 4.3 अंक की रेटिंग मिली है और इसे अब तक 5 लाख से अधिक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।

Geniezoom icon
45

Genie

Genie में GPT, GPT-4 और GPT-3 का सपोर्ट दिया गया है। यह चैटबॉट यूजर द्वारा पूछे गए हर सवाल का सही और सटीक जवाब देता है। इसके अलावा, यह किसी भी तस्वीर को एनालाइज करके अपने यूजर को आसान भाषा में समझाता है।

ChatSoniczoom icon
55

ChatSonic

इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 4 से ज्यादा रेटिंग मिली है। इसका इंटरफेस काफी सरल है और आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं। इसमें आपको वॉइस फीचर का सपोर्ट मिलेगा।