Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 04, 2023, 04:01 PM (IST)
Best 5G phone under Rs 30000: 30 हजार रुपये से कम कीमत में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें iQOO, Poco, Pixel 6a और Nothing Phone (1) जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।
iQOO Neo 7 एक दमदार परफोर्मेंस वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट्स वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट, 6.78 इंच का AMOLED display दिया है। इस फोन में 120W का चार्जर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। अमेजन पर इसकी कीमत 29,999 रुपये है।
पोको का यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले वाला फोन दिया है और इस पर Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और डॉल्बी विजन मिलता है। यह फोन Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी फीचर मौजूद है। फ्लिपकार्ट पर यह 22999 रुपये में उपलब्ध है।
अलग लुक्स वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो यह आपके लिए एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें लंबे समय तक एंड्रॉयड का सपोर्ट मिलेगा। इस 5G फोन को 29999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में Qualcomm के Snapdragon 778G+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
गूगल पिक्सल 6a की कीमत 30 हजार रुपये से थोड़ी सी ज्यादा है। इसकी कीमत 31,999 रुपये है। इस हैंडसेट की लॉन्चिंग के दौरान कीमत 43999 रुपये थी। एचडीएफसी कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। पिक्सल के इस फोन में 6.14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एक Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है।