Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 18, 2023, 02:51 PM (IST)
इस मोबाइल फोन की कीमत 7,999 रुपये है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए डिवाइस में Mediatek Helio G37 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, यह डिवाइस 6.5 इंच के डिस्प्ले से लैस है।
यह कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसे 8,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.6 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ-साथ Octa Core Unisoc T606 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा मिलता है। वहीं, मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
रेडमी ने इस डिवाइस को हाल ही में लॉन्च किया है। फीचर पर नजर डालें, तो मोबाइल में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें HD+ डिस्प्ले और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 8,799 रुपये है।
पोको का यह बजट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.58 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और Mediatek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस मोबाइल में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में Exynos 850 प्रोसेसर, FHD+ डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, इस फोन की शुरुआती कीमत 9,699 रुपये है।