comscore

शानदार फीचर वाले 2-In-1 लैपटॉप, टैबलेट की तरह भी कर सकते हैं यूज

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक 2-In-1 लैपटॉप मौजूद हैं, जिन्हें टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप भी अपने लिए ऐसे ही लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इस गैलरी में चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी पहली पसंद बन सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 11, 2023, 11:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Lenovo IdeaPad Flex 5zoom icon
15

Lenovo IdeaPad Flex 5

लेनोवो के इस लैपटॉप को आप टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 14 इंच की टच स्क्रीन और AMD Ryzen प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में वेबकैम, फिंगरप्रिंट रीडर से लेकर दमदार बैटरी तक मिलती है। इसकी कीमत 63,990 रुपये से शुरू होती है।

ASUS Zenbook 14 Flip OLEDzoom icon
25

ASUS Zenbook 14 Flip OLED

इस लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल है। इसमें 12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके साथ ही लैपटॉप में पावरफुल बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 10 घंटे चलती है। यह लैपटॉप Windows 11 Home ओएस पर काम करता है। इसकी शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है।

samsung (1)zoom icon
35

Samsung Galaxy Book3 360

सैमसंग का यह लैपटॉप 1,17,990 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस 2 इन 1 लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, Intel Iris Xe ग्राफिक्स, 16GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 15.6 इंच की सुपर एमोलेड टच स्क्रीन मिलती है। वहीं, पावर के लिए लैपटॉप में 68 Wh की बैटरी दी गई है।

HP Spectre x360zoom icon
45

HP Spectre x360

एचपी ने इस लैपटॉप में 13.5 इंच का टच OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 3000 x 2000 पिक्सल है। स्मूथ वर्किंग के लिए लैपटॉप में 12th Gen Intel कोर आई 5 प्रोसेसर और Intel Iris® X ग्राफिक कार्ड दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में 8GB रैम और 5MP वेबकैम जैसे फीचर मिलते है। इसे 1,19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Dell XPS 13 2-in-1 Laptopzoom icon
55

Dell XPS 13 2-in-1 Laptop

डेल के इस लैपटॉप की कीमत 1,57,889 रुपये से शुरू होती है। इस लैपटॉप को टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 13 इंच की टच स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजलूशन 2880x1920 पिक्सल है। इसमें 12 जनरेशन का इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर और 16GB रैम मिलती है। वहीं, लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।