Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 16, 2023, 12:42 PM (IST)
यह कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 6.74 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें T612 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 108MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
इनफिनिक्स नोट 30 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.78 इंच का डिस्प्ले, Dimensity 6080 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रही है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 60MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ ही हैंडसेट में 4500 mAh की बैटरी और Mediatek G99 प्रोसेसर दिया गया है।
रेडमी नोट 11एस डिवाइस बिक्री के लिए 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट है। इस मोबाइल फोन में स्मूथ वर्किंग के लिए MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.43 इंच का AMOLED डॉट डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16MP का कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
नॉर्ड सीई 3 लाइट कंपनी का लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी डिस्प्ले मौजूद है। इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 108MP का कैमरा दिया गया है।