comscore

ASUS ZenFone 10 फोन 16GB RAM और 144Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

ASUS कंपनी ने फाइनली Zenfone 10 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फोटो गैलेरी में देखें फर्स्ट लुक और जानें सभी फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 29, 2023, 08:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
ASUS ZenFone 10 Displayzoom icon
15

ASUS ZenFone 10 Display

ASUS ZenFone 10 स्मार्टफोन में 5.9 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 1100 Nits ब्राइटनेस मिलती है।

ASUS ZenFone 10 Performancezoom icon
25

ASUS ZenFone 10 Performance

ASUS ZenFone 10 स्मार्टफोन Octa Core Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 बेस्ड ASUS ZenUI पर काम करता है।

ASUS ZenFone 10 Camerazoom icon
35

ASUS ZenFone 10 Camera

ASUS ZenFone 10 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP RGBW सेंसर दिया गया है।

Batteryzoom icon
45

ASUS ZenFone 10 Battery

ASUS ZenFone 10 फोन की बैटरी 4,300mAh की है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन में Qi-certified 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ASUS ZenFone 10 Pricezoom icon
55

ASUS ZenFone 10 Price

ASUS ZenFone 10 फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 799 (लगभग 71,387 रुपये) है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट EUR 849 (लगभग 75,855 रुपये) में आता है। इसके अलावा, फोन का एक 16GB + 512GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत EUR 929 (लगभग 83,002 रुपये) है। फोन में तीन कलर ऑप्शन Midnight Black, Aurora Green, Eclipse Red, White और Stary Blue पेश किया गया है।