comscore

Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी- AI फीचर्स के साथ आ रहा सस्ता iPhone!

Apple may launch next generation iPhone SE with AI features in 2025: एप्पल कंपनी जल्द ही मार्केट में सस्ता iPhone मॉडल पेश कर सकती है। इस मॉडल से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। गैलेरी में जाने डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 12, 2024, 04:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Microsoft - 2024-08-12T164318.694zoom icon
18

IPhone SE

Apple कंपनी मार्केट में जल्द ही किफायती iPhone SE लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स रिवील की गई है।

Microsoft - 2024-08-12T164402.392zoom icon
28

2025 में होगा लॉन्च

लीक रिपोर्ट की मानें, तो iPhone SE 4 साल 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE का अपग्रेड वर्जन होगा। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को साल 2025 में पेश कर सकती है।

Microsoft - 2024-08-12T164702.443zoom icon
38

AI फीचर्स

कहा जा रहा है कि iPhone SE को कंपनी Apple Intelligence (AI) फीचर्स के साथ पेश करेगी, जो कि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत होंगे। फिलहाल, एआई फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई है।

Microsoft - 2024-08-12T164512.358zoom icon
48

डिस्प्ले

फोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो iPhone SE का नया मॉडल 6.06 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

Microsoft - 2024-08-12T164551.875zoom icon
58

चिप

साथ ही iPhone SE को Bionic A18 चिप के साथ पेश किया जा सकता है, जिसके साथ 8GB RAM मिलने की उम्मीद है।

Microsoft - 2024-08-12T164431.274zoom icon
68

चार्जिंग

iPhone SE में चार्जिंग के लिए Lightning कनेक्टर की जगह USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है।

Microsoft - 2024-08-12T164755.735zoom icon
78

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए iPhone SE में सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो कि 48MP का होगा।

Microsoft - 2024-08-12T165109.072zoom icon
88

पुराना iPhone SE मॉडल

पुराना iPhone SE मॉडल 12MP रियर कैमरा के साथ आया था।