comscore

iPhone 13 पर फिर मिल रही गजब की डील, अब 31,000 से कम में खरीदने कौ मौका

सस्ते में आईफोन खरीदना एक सपने की तरह होता है। अगर आप भी अब-तक आईफोन खरीदने के केवल सपने देख रहे थे, तो अब यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। Flipkart पर iPhone 13 शानदार डील्स व डिस्काउंट ऑफर्स के साथ लिस्ट है। इन ऑफर्स के साथ आप आईफोन 13 को बेहद ही कम दाम में खरीद सकेंगे।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 24, 2023, 02:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 13 Displayzoom icon
15

IPhone 13 Display

iPhone 13 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2532x1170 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1200nits है। डिवाइस HDR और डिस्प्ले 460 PPI को भी सपोर्ट करता है। इसमें लॉक-अलनॉक करने के लिए Face ID सपोर्ट मिलता है।

iPhone 13 Performancezoom icon
25

IPhone 13 Performance

IPhone 13 डिवाइस A15 Bionic चिपसेट से लैस है। इसमें 4GB RAM मिलती है। साथ ही डिवाइस में तीन स्टोरेज ऑप्शन- 128GB, 256GB और 512GB दिया गया है। फोन iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। हालांकि, इसे iOS 16 में अपग्रेड किया जा सकता है।

iPhone 13 Camerazoom icon
35

IPhone 13 Camera

IPhone 13 के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 12MP का है, जिसके साथ f/1.6 अपर्चर का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन के बैक में 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में सेल्फी के लिए 12MP का TruDepth सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है।

iPhone 13 Batteryzoom icon
45

IPhone 13 Battery

iPhone 13 में 3240mAh की बैटरी मिलती है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन Lightning चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें बैरोमीटर, गियरो, एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सीमीटर और एम्बियंट लाइट सेंसर जैसे सेंसर्स दिए गए हैं। फोन IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ है।

iPhone 13 Price and Offerzoom icon
55

IPhone 13 Price and Offer

iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है। लेकिन Flipkart पर यह फोन अभी 7901 रुपये के डिस्काउंट के साथ महज 61,999 रुपये में खरीद के लिए लिस्ट है। साथ ही बैंक ऑफर के तहत फोन को HDFC कार्ड के जरिए खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के अलावा, ई-कॉमर्स जाइंट आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत 29,250 रुपये तक की छूट दे रही है। इस छूट के साथ आप आइफोन 13 को सिर्फ 38,901 रुपये के डिस्काउंट में खरीद पाएंगे। इस तरह घटकर इस फोन की कीमत महज 30,749 रुपये हो जाएगी। ध्यान रहे एक्सचेंज ऑफर का ऑफ आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करेगा।