comscore

Apple iPhone 11 खरीदें सिर्फ 26 हजार रुपये में, Flipkart पर मिल रही जबरदस्त छूट

Apple iPhone 11 सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone मॉडल में से एक है। इसे 2019 में लॉन्च किया गया था। आप इस फोन काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं...

Edited By: Manisha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 17, 2023, 03:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 11 (6)zoom icon
15

Apple iPhone 11

Apple iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले है। हह A13 बायोनिक चिपसेट से लैस है। यह पीछे की तरफ 12MP का डुअल सेंसर और फ्रंट में 12MP का सेल्फी शूटर के साथ आता है।

iPhone 11 (3)zoom icon
25

IPhone 11 पर भारी छूट

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो आप Apple iPhone 11 पर गौर कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भारी छूट पर उपलब्ध है। iPhone 11 को iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था।

iPhone 11 (2)zoom icon
35

अब भी खरीद सकते हैं iPhone 11

Apple iPhone 11 अब तक के सबसे पॉपुलर iPhone मॉडल में से एक है। Apple iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के बाद इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि यह अभी भी कई ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है और डिवाइस बंद होने के बावजूद Apple से सपोर्ट पाना जारी रखेगा।

iPhone 11 (1)zoom icon
45

IPhone 11 की कीमत

फ्लिपकार्ट पर 1,901 रुपये की कटौती के बाद Apple iPhone 11 की कीमत 46,999 रुपये है। इसके अलावा, खरीदार 5,000 रुपये और उससे अधिक के ऑर्डर पर एचएसबीसी बैंक, इंडसइंड बैंक और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये तक का 10% इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इससे डिवाइस की कीमत 45,999 रुपये तक कम हो जाती है।

iPhone 11 (4)zoom icon
55

25999 रुपये में iPhone 11

फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले में 20,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसका मतलब है कि आप 22,901 रुपये की छूट के बाद फ्लिपकार्ट से सिर्फ 25,999 रुपये में Apple iPhone 11 खरीद सकते हैं।