Published By: Harshit Harsh| Published: Jan 14, 2023, 03:21 PM (IST)
वनप्लस के इस 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। OnePlus Nord 2T 5G के डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
OnePlus Nord 2T में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB तक LPDDR4X RAM का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।
वनप्लस के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन Android 12 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।
OnePlus Nord 2T 5G के बैक में तीन कैमरे मिलेंगे। इसका प्राइमरी यानी मेन कैमरा 50MP का है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है और एक 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में मिलेगा। Amazon Republic Day Sale में SBI कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 1,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।