Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 24, 2023, 12:15 PM (IST)
लावा ब्लेज 5जी स्मार्टफोन अमेजन सेल में 11,999 रुपये में उपलब्ध है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1250 रुपये तक की छूट दी जा रही है। फोन पर 573 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 11,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 50MP का एआई कैमरा, HD+ डिस्प्ले और वर्चुअल रैम जैसे फीचर दिए हैं।
सैमसंग के इस मोबाइल को सेल में 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही, मोबाइल पर 13,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर तक दिया रहा है। इसमें 50MP का कैमरा, 6000mAH की बैटरी, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एचडी स्क्रीन मिलती है।
120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट और दमदार बैटरी वाले फोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। इस समय सेल में यह मोबाइल 15,499 रुपये में बिक रहा है। इसपर बंपर छूट दी जा रही है। साथ ही, डिवाइस पर 14,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 741 रुपये की ईएमआई मिल रही है।
नोट 12 सीरीज का यह नया स्मार्टफोन है। अमेजन की सेल में यह मोबाइल 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, फोन पर 812 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 16,149 रुपये के एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं, यह फोन एमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर और 48MP कैमरा से लैस है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन अमेजन की सेल में 18,499 रुपये में बिक रहा है। इस फोन पर SBI बैंक की तरफ से 1250 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, फोन पर सस्ती ईएमआई और 17,574 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप फोन को 15 हजार से कम में खरीद सकते हैं। इस मोबाइल में AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 920 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं।