comscore

8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 40 का फर्स्ट लुक यहां देखें, आज से प्री-बुकिंग शुरू

Motorola Edge 40 आज भारत में लॉन्च हो गया है। यूजर्स इसे फ्लिपकार्ट से प्री-बुक कर सकते हैं। स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: May 23, 2023, 12:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 40 Displayzoom icon
15

Motorola Edge 40 Display

स्मार्टफोन में 6.55 इंच की Full HD+ स्क्रीन दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 nits, रिफ्रेश रेट 144Hz और पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 है।

Motorola Edge 40 Specificationzoom icon
25

Motorola Edge 40 Specification

स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ आया है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Motorola Edge 40 Camerazoom icon
35

Motorola Edge 40 Camera

इसमें 50MP का मेन कैमरा और माइक्रो विजन के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का दिया गया है।

Motorola Edge 40 Batteryzoom icon
45

Motorola Edge 40 Battery

स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह 68W टर्बोपावर के साथ 10 मिनट में चार्ज हो जाती है। फोन इस सगमेंट में 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला पहला फोन है।

Motorola Edge 40 Pre Bookzoom icon
55

Motorola Edge 40 Pre Book

स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। इसे तीन कलर में लाया गया है। फोन को आज से फ्लिपकार्ट से प्री-बुक कर सकते हैं।