comscore

8GB RAM, 50MP कैमरा, Tensor G3 चिपसेट वाले Google Pixel 8 पर बंपर ऑफर, मिल रहा 19 हजार रुपये का डिस्काउंट

8GB RAM 50MP Camera Tensor G3 SoC Android 14 featured Google Pixel 8 Discount offer on Flipkart check price specs and features: गूगल के हाल में लॉन्च हुए Pixel 8 की खरीद पर 19,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन 50MP कैमरा, Android 14 जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है।

Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Dec 04, 2023, 06:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google-Pixel-8-5zoom icon
18

Google Pixel 8

गूगल के इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 8 की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। गूगल का यह स्मार्टफोन 19,000 रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं।

Google-Pixel-8-6zoom icon
28

Google Pixel 8 का डिस्प्ले

गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई रिफ्रेश रेट फीचर मिलता है।

Google-Pixel-8-3zoom icon
38

Google Pixel 8 की परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है। गूगल ने अपने इस स्मार्टफोन को Android 14 के साथ लॉन्च किया था। इसमें कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

Google-Pixel-8-4zoom icon
48

Google Pixel 8 की बैटरी

इस स्मार्टफोन में 4,575mAh की दमदार बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा।

Google-Pixel-8-7zoom icon
58

Google Pixel 8 का कैमरा

इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 12MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल के इस फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Google-Pixel-8-2zoom icon
68

Google Pixel 8 का स्टोरेज

गूगल के इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसे तीन कलर ऑप्शन- Hazel, Obsidian और Rose में घर ला सकते हैं।

Google-Pixel-8-1zoom icon
78

Google Pixel 8 की कीमत

गूगल ने इस स्मार्टफोन को 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इसके अलावा फोन का टॉप वेरिएंट 82,999 रुपये में आएगा।

Google-Pixel-8zoom icon
88

Google Pixel 8 पर ऑफर

इस स्मार्टफोन की खरीद पर 16,000 रुपये का बैंक ऑफर और 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस फोन को Flipkart ऐप से खरीदने पर इस ऑफर का लाभ मिलेगा।