Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Dec 04, 2023, 06:55 PM (IST)
गूगल के इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 8 की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। गूगल का यह स्मार्टफोन 19,000 रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं।
गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई रिफ्रेश रेट फीचर मिलता है।
इस स्मार्टफोन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है। गूगल ने अपने इस स्मार्टफोन को Android 14 के साथ लॉन्च किया था। इसमें कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन में 4,575mAh की दमदार बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 12MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल के इस फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
गूगल के इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसे तीन कलर ऑप्शन- Hazel, Obsidian और Rose में घर ला सकते हैं।
गूगल ने इस स्मार्टफोन को 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इसके अलावा फोन का टॉप वेरिएंट 82,999 रुपये में आएगा।
इस स्मार्टफोन की खरीद पर 16,000 रुपये का बैंक ऑफर और 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस फोन को Flipkart ऐप से खरीदने पर इस ऑफर का लाभ मिलेगा।