comscore

Lava Agni 2 5G की पहली सेल आज, डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

Lava Agni 2 की आज भारत में पहली सेल है। स्मार्टफोन को पहली सेल में डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। 8GB RAM वाले इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: May 24, 2023, 09:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Lava Agni 2 First Sale Todayzoom icon
15

Lava Agni 2 First Sale Today

Lava Agni 2 की पहली सेल आज यानी 24 मई, 2023 से सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की ऑफिशिल वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

Lava Agni 2 Displayzoom icon
25

Lava Agni 2 Display

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन HDR, HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट के साथ आती है। सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के सेंटर में दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Lava Agni 2 Specificationzoom icon
35

Lava Agni 2 Specification

स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। यह Android 13 पर रन करता है। इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है।

Lava Agni 2 Camerazoom icon
45

Lava Agni 2 Camera

इस स्मार्टफोन के बैक साइड में कंपनी ने 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ लेंस लगा है। जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

Lava Agni 2 Price in Indiazoom icon
55

Lava Agni 2 Price in India

पहली सेल में Lava Agni 2 को 19,999 रुपये की स्पेशल ऑफर कीमत में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसे 21,999 रुपये में लॉन्च किया है। सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट होगा।