Published By: Mona Dixit| Published: Mar 11, 2023, 02:00 PM (IST)
ओप्पो के इस 5G स्मार्टफोन में 1612×720 पिक्सल वाला 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है। फोन दो कलर ऑप्शन Glowing Black और Glowing Blue कलर ऑप्शन में आता है।
स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ज की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में MediaTek 6833 चिपसेट दिया गया है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP मेन सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
ओप्पो के इस 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह ColorOS 13 पर रन करता है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है। हालांकि, अमेजन सेल में खरीदने से SBI, ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर 1500-1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। HSBC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये तक की छूट है।