Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jun 08, 2024, 01:39 PM (IST)
रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.65 प्रतिशत, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 2000 nits है।
इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB RAM वर्चुअल ऑप्शन भी मिलता है। इस कारण यह हैंडसेट आसानी से मल्टीटास्क कर सकता है।
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 67 W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इस फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिग सिस्मट पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Navigator Beige और Pioneer Green शामिल है।
रियलमी के इस फोन को अभी फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड पर छूट है। फोन पर 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।