Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Nov 28, 2023, 02:54 PM (IST)
Redmi 12 5G की खरीद पर अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। रेडमी का यह फोन इस साल लॉन्च हुआ था। फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे अच्छे ऑफर्स दिए गए हैं।
रेडमी का यह फोन 6.79 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में डॉट नॉच डिजाइन दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है।
रेडमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
रेडमी के इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी इसके साथ 22.5W USB Type C चार्जर देती है। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के बेस 4GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन Jade Black, Moonsto ne Silver और Pastel Blue में खरीद सकते हैं।
Mi.com पर कंपनी Redmi 12 5G के साथ बंडल ऑफर दे रही है। इस फोन के साथ Redmi Watch 3 Active खरीदने पर 7,250 रुपये बचाए जा सकते हैं।
इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर मिल रहा है। इसके अलावा 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।