Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 20, 2025, 01:34 PM (IST)
Vivo T4 5G फोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच Quad Curved AMOLED डिस्प्ले दिया है। साथ ही इसका रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल है। इस स्क्रीन में कंपनी ने 5000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस दी है।
Vivo T4 5G फोन Snapdragon 7s Gen 3 5G चिप से लैस है। साथ ही कंपनी ने Funtouch OS 15 (Based on Android 15) पर काम करता है। यह फोन Military Grade ड्यूरिबिल्टी से लैस है।
Vivo T4 5G फोन मेम 128GB व 256GB की स्टोरेज मिलती है। वहीं, रैम में 8GB RAM व 12GB RAM के ऑप्शन शामिल है।
Vivo T4 5G में डुअल बैक कैमरा सिस्टम मिलता है। इस सेटअप में 50MP Sony IMX882 AI कैमरा मौजूद है। इसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Vivo T4 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo T4 5G में 7300mAh की जंबो बैटरी मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज पर लंबी चलती है। कंपनी ने इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।
Vivo T4 5G फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 29,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इसे आप 4000 रुपये के ऑफ के साथ 25,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
Vivo T4 5G के डिस्काउंट ऑफर पर नजर डालें, तो बैंक कार्ड के जरिए Flipkart अलग से 2000 रुपये का ऑफ भी दे रह है। ऐसे में इस फोन को आप 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे।