comscore

7100mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले OnePlus फोन पर सुपरहिट डील, मिल रही 2000 की छूट

7100mAh battery 50 MP Camera OnePlus Nord CE5 5G gets 2000 discount croma offer: वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी पर फाडू डील दी जा रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 11, 2025, 04:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus Nord CE5 5G (1)zoom icon
18

OnePlus Nord CE5 5G (1)

OnePlus Nord CE5 5G में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Mali-G615 MC6 GPU दिया गया है। यही नहीं फोन की रैम 12GB तक है। इसमें 256GB की स्टोरेज दी गई है।

OnePlus Nord CE5 5G (5)zoom icon
28

OnePlus Nord CE5 5G (5)

वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2392×1080 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1430 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

OnePlus Nord CE5 5G (2)zoom icon
38

OnePlus Nord CE5 5G (2)

कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी में 50MP का Sony LYT-600 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके कैमरे के जरिए आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE5 5Gzoom icon
48

OnePlus Nord CE5 5G

वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus Nord CE5 में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसके माध्यम से 1080p 60fps वीडियो शूट की जा सकती है।

OnePlus Nord CE5 5G (7)zoom icon
58

OnePlus Nord CE5 5G (7)

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन में 7100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके बॉटम में स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें डेटा सिक्योर रखने के लिए फेस अनलॉक मिलता है।

OnePlus Nord CE5 5G (3)zoom icon
68

OnePlus Nord CE5 5G (3)

इस 5जी स्मार्टफोन में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, GLONASS, Galileo और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस Android 15 से लैस Oxygen OS 15 पर काम करता है।

OnePlus Nord CE5 5G (8)zoom icon
78

OnePlus Nord CE5 5G (8)

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 ग्राहकों के लिए कई स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज का दाम 24,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस के 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है।

OnePlus Nord CE5 5G (4)zoom icon
88

OnePlus Nord CE5 5G (4)

क्रोमा से OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन को 2000 रुपये के डिस्काउंट पर ऑर्डर किया जा सकता है। यह ऑफर ICICI बैंक की ओर से मिल रही है। इसके अलावा, फोन पर 1,271 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।