
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Dec 11, 2024, 08:28 PM (IST)
Realme Neo 7 फोन में 6.78 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। वहीं, रेजलूशन 1,264x,2,780 पिक्सल है। इसमें आपको 6000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।
Realme Neo 7 फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 5G, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme Neo 7 फोन में 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मौजूद है। इसके साथ ही फोन में 12GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।
Realme Neo 7 फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में OIS सपोर्ट मौजूद है। वहीं, इसके साथ 8MP का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है।
Realme Neo 7 में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग दी गई है।
Realme Neo 7 फोन की बैटरी 7000mAh की है। इस फोन में आपको 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है।
Realme Neo 7 फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। फोन के 12GB + 256GB RAM की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपये) है। फोन में आपको Meteorite Black, Starship और Submersible कलर ऑप्शन मिलते हैं।