comscore

7000mAh बैटरी और 512GB स्टोरेज वाले Realme फोन पर छप्परफाड़ ऑफर, मिल रही 3000 रुपये की छूट

7000mAh battery 512GB storage Realme GT 7T gets massive discount on Amazon India: अमेजन से रियलमी जीटी 7टी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन पर जबरदस्त डील मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 07, 2025, 10:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 7T (4)zoom icon
19

Realme GT 7T Battery

कंपनी ने Realme GT 7T स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट में डुअल माइक नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है, जिससे यूजर बिना बाहरी आवाज के कॉल पर बात कर सकते हैं।

Realme GT 7Tzoom icon
29

Realme GT 7T Camera

बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए Realme GT 7T में 8MP का वाइड एंगल और 50MP का Sony IMX896 सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f 1.8 है।

Realme GT 7T (7)zoom icon
39

Realme GT 7T Screen

Realme GT 7T फोन में 6.8 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800×1280 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है।

Realme GT 7T (8)zoom icon
49

Realme GT 7T 8

Realme GT 7T (6)zoom icon
59

Realme GT 7T Selfie Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिेंग के लिए Realme GT 7T फोन में 32MP का Sony IMX615 लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f 2.4 है। इसमें फोटो, पोट्रेट, लाइव, नाइट, टाइम-लैप्स और स्लो-मोशन जैसे फीचर मिलते हैं।

Realme GT 7T (3)zoom icon
69

Realme GT 7T Other Detail

रियलमी का यह 5जी स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400-Max प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में Mali-G720 GPU दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 512GB है। इसमें 12 जीबी तक रैम मिलती है।

Realme GT 7T (2)zoom icon
79

Realme GT 7T 2

Realme GT 7T (5)zoom icon
89

Realme GT 7T Price

अमेजन पर रियलमी जीटी 7टी फोन का 8+256, 12+256 और 12+512 स्टोरेज मॉडल क्रामश: 34,998 रुपये, 37,998 रुपये व 41,998 रुपये है। इसे कई शानदार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Realme GT 7T (1)zoom icon
99

Realme GT 7T Offers

Realme GT 7T को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 1,697 रुपये की ईएमआई और 33 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।