Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 22, 2025, 09:58 AM (IST)
गूगल ने Google Pixel 8a में 6.1 इंच का Actua डिस्प्ले दिया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर Corning Gorilla Glass 3 लगा है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स है।
गूगल पिक्सल 8ए में 64 मेगापिक्सल का क्वाड पीडी वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/1.89 और फील्ड ऑफ व्यू 80 डिग्री है। इसके अलावा, रियर में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है।
सेल्फी के लिए Google Pixel 8a में 13MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें मैजिक एडिटर, नाइट शॉट, टॉप शॉट, पोट्रेट मोड, मोशन ऑटो-फोकस, लाइव एचडीआर, लॉन्ग एक्सपोजर और सुपर रेजलूशन जूम जैसे कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं।
गूगल के इस स्मार्टफोन में 4,492mAh की बैटरी लगी है। इसकी आम यूसेज में 24 घंटे की बैटरी लाइफ है, लेकिन एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड में 72 घंटे का बैकअप मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है।
Google Pixel 8a में फिजिकल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है, जिससे सीमलेस कनेक्टिविटी मिलती है। इस हैंडसेट का वजन 189 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 152.1 mm (height) x 72.7 mm (width) x 8.9 mm (depth) है।
गूगल पिक्सल 8ए इस समय Flipkart पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। इसकी कीमत में 15000 रुपये की छूट शामिल है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पिक्सल 8ए को खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 2,389 रुपये पर मंथ की EMI दी जा रही है। इस पर 36,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।