comscore

64MP कैमरा, 8GB RAM और 4300mAh वाले Google pixel 7a पर हजारों की छूट, सस्ते में खरीदने का मौका

64MP Camera 8GB RAM 4300mAH Battery google pixel 7a on discount on flipkart check price in india offer features: गूगले के इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 09, 2024, 03:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 7a Newzoom icon
18

Google Pixel 7a Display

गूगल पिक्सल के इस स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.1 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन और Always-on-display को सपोर्ट करता है।

Google Pixel 7a New (1)zoom icon
28

Google Pixel 7a Spec

फोन का एक वेरिएंट आता है। गूगल के इस फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने फोन का कोई भी वेरिएंट पेश नहीं किया है।

Google Pixel 7a New (2)zoom icon
38

Google Pixel 7a Camera

इस स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 64MP का मेन कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा, फोन के बैक साइड में 13MP का दूसरा सेंसर भी दिया गया है।

Google Pixel 7a New (3)zoom icon
48

Google Pixel 7a Selfie Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा गिया गया है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही, हैंडसेट फेस अनलॉक जैसे फीचर के साथ भी आता है।

Google Pixel 7a New (4)zoom icon
58

Google Pixel 7a Battery

Google Pixel 7a स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type_C पोर्ट मिलता है।

Google Pixel 7a New (6)zoom icon
68

Google pixel 7a SoC

गूगल के इस फोन में कंपनी की इन-हाउस चिप Tensor G2 दिया गया है। फोन में माइक्रोफोन के साथ स्टीरियो स्पीकर्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Google Pixel 7a New (7)zoom icon
78

Google Pixel 7a Price

इस स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है। फोन Flipkart पर चार कलर ऑप्शन में मिल रहा है। इसमें Charcoal, Coral, Sea और Snow शामिल हैं।

Google pixel 7a new (8)zoom icon
88

Google Pixel 7a Offer

Google Pixel 7a को अभी फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 3500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा। इस पर 38000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।