Published By: Mona Dixit| Published: Apr 20, 2023, 09:26 AM (IST)
स्मार्टफोन में 6.43 इंच का AMOELD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.80 प्रतिशत है। स्मार्टफोन SCHOTT Xensation Up प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Oppo का यह 5G स्मार्टफोन एक ही वेरिएंट में आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 (SDM 695) प्रोसेसर से लैस है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में 64MP का बैक कैमरा, 2MP मेक्रो लेंस और 2MP का मोनोक्रोम लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें नाइट, फोटो, प्रो, पोट्रेट, स्लो-मो जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इस फोन में कंपनी ने पावर देने के लिए 33W SUPERVOOC चार्जिंग वाली 4500mAh की बैटरी दी है। ओप्पो का स्मार्टफोन ColorOS 12.1 पर रन करता है।
हैंडसेट की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है। इसे अभी अमेजन से खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही स्मार्टफोन को 1242 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।