Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 22, 2024, 04:03 PM (IST)
यह स्मार्टफोन दो स्क्रीन के साथ आता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.9 इंच का AMOLED मेन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 1.32 इंच के दूसरे डिस्प्ले से लैस है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन की बैटरी 10 मिनट में 33 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इस फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। इसके अलावा बैक साइड में LED flash दिया गया है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट आता है। इस फोन में 16GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोल्डेबल फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 आदि फीचर्स मिलते हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में कंपनी ने पावरफुल Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड HIOS 13.5 पर रन करता है।
स्मार्टफोन की कीमत अमेजन पर 54,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Iconic Black और Mystic Dawn शामिल हैं।
टेक्नो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 5000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, SBI के कार्ड पर 1000 रुपये तक का डिस्काउटं है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।