comscore

64MP कैमरा और 12GB RAM वाले Google Pixel 8 Pro पर 14 हजार रुपये की छूट, Flipkart पर मिल रहा ऑफर

64MP Camera 12GB RAM feature Google pixel 8 pro 5g on huge discount on flipkart check price offer specs: गूगल पिक्सल 8 प्रो फोन को अभी बंपर छूट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 10, 2024, 05:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 8 Pro 5G (7)zoom icon
18

Google Pixel 8 Pro 5G Display

गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन Always-on Display के साथ आता है। यह हैंडसेट Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1600 nits के साथ आता है।

Google Pixel 8 Pro 5G (6)zoom icon
28

Google Pixel 8 Pro 5G Specification

गूगल का यह 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB तक स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। फोन 12GB RAM के साथ आता है।

Google Pixel 8 Pro 5G (5)zoom icon
38

Google Pixel 8 Pro 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 48MP का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 10.5MP सेंसर दिया गया है।

Google Pixel 8 Pro 5G (4)zoom icon
48

Google Pixel 8 Pro 5G Battery

Google Pixel 8 Pro 5G स्मार्टफोन में 5050 mAh की बैटरी दी गई है। यह 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Google Pixel 8 Pro 5G (3)zoom icon
58

Google Pixel 8 Pro 5G SoC

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फोन में कंपनी की इन-हॉउस चिप Tensor G3 दिया गया है। यह Android 14 पर रन करता है।

Google Pixel 8 Pro 5G (2)zoom icon
68

Google Pixel 8 Pro 5G Price in india

Google Pixel 8 Pro 5G की कीमत 1,06,999 रुपये से शुरू है। इसका टॉप वेरिएंट 1,13,999 रुपये है।

Google Pixel 8 Pro 5G (1)zoom icon
78

Google Pixel 8 Pro 5G Offer

गूगल के इस 5G स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 14000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। इस पर 1,13,999 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। फोन को मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 8 Pro 5Gzoom icon
88

Google Pixel 8 Pro 5G Other Feature

इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें डुअल सिम कार्ट स्लॉट मिलते हैं, जिसमें से एक eSIM है।