Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 10, 2024, 05:26 PM (IST)
गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन Always-on Display के साथ आता है। यह हैंडसेट Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1600 nits के साथ आता है।
गूगल का यह 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB तक स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। फोन 12GB RAM के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 48MP का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 10.5MP सेंसर दिया गया है।
Google Pixel 8 Pro 5G स्मार्टफोन में 5050 mAh की बैटरी दी गई है। यह 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फोन में कंपनी की इन-हॉउस चिप Tensor G3 दिया गया है। यह Android 14 पर रन करता है।
Google Pixel 8 Pro 5G की कीमत 1,06,999 रुपये से शुरू है। इसका टॉप वेरिएंट 1,13,999 रुपये है।
गूगल के इस 5G स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 14000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। इस पर 1,13,999 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। फोन को मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।
इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें डुअल सिम कार्ट स्लॉट मिलते हैं, जिसमें से एक eSIM है।