Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 02, 2025, 01:01 PM (IST)
कंपनी ने Redmi Note 14 Pro+ में फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें मेन लेंस के तौर पर 50MP का सेंसर मिलता है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 50MP का सेकेंडरी सेंसर और 8MP का अन्य लेंस दिया गया है।
रेडमी के इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का Adaptive Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इस फोन की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।
Redmi Note 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग करने के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है।
रेडमी स्मार्टफोन में 6200mAh की बैटरी दी गई है। इसको 90W हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Redmi Note 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 4nm Snapdragon 7s Gen 3 चिप लगी है। इस हैंडसेट में AI फीचर्स दिए गए हैं। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है। इसमें एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट मिलता है।
Redmi Note 14 Pro+ में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट में IR blaster, E Compass, Proximity, Ambient Light और Gyroscope मिलता है।
Redmi Note 14 Pro+ का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल Flipkart पर 34,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 14 Pro+ पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन पर 1,616 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है। इसके अतिरिक्त, मोबाइल फोन पर 32,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।