comscore

6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F14 5G पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाएं ऑफर का फायदा

Flipkart पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल को केवल आज के लिए एक्सटेंड किया गया है। इस शानदार सेल में सैमसंग का लेटेस्ट Samsung Galaxy F14 5G बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है। इसे खरीदने का आखिरी मौका है। चलिए नीचे फोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 11, 2023, 02:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy F14 5G display (1)zoom icon
15

Samsung Galaxy F14 5G का डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी एफ 14 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसकी सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 को लगाया गया है।

Samsung Galaxy F14 5G PROzoom icon
25

Samsung Galaxy F14 5G का प्रोसेसर

कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा, फोन में Android 13 के साथ-साथ 6GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Samsung Galaxy F14 5G camera (1)zoom icon
35

Samsung Galaxy F14 5G का कैमरा

इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 50MP और दूसरा 2MP का लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए मोबाइल फोन में 13MP का कैमरा मिलता है। वहीं, इसका कैमरा नाइट, स्लो-मोशन और टाइम लैप्स जैसे फीचर सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F14 5G battery (1)zoom icon
45

Samsung Galaxy F14 5G की बैटरी

Samsung Galaxy F14 5G मोबाइल फोन 6,000mAh की जंबो बैटरी से लैस है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy F14 5G price (1)zoom icon
55

Samsung Galaxy F14 5G की कीमत और ऑफर

फ्लिपकार्ट से Samsung Galaxy F14 5G के 4GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,490 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 14,490 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इसकी कीमत 4000 रुपये का ऑफ शामिल है। इसके अलावा, चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही, फोन पर 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।