comscore

6000mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y400 5G भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

6000mAh Battery 90W Fast charging 32MP Selfie Camera Vivo Y400 5G India launched Top Features and First Look: वीवो का लेटेस्ट वाई400 फोन लॉन्च हो गया है। तस्वीरों में देखें फोन की पहली झलक और टॉप फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 04, 2025, 12:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y400 5Gzoom icon
18

Vivo Y400 5G Display

Vivo Y400 5G फोन में 6.67 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। वहीं, डिस्प्ले में 1800 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo Y400 5G (3)zoom icon
28

Vivo Y400 5G Performance

Vivo Y400 5G फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68, IP69 रेटिंग दी गई है।

Vivo Y400 5G (4)zoom icon
38

Vivo Y400 5G RAM

Vivo Y400 5G फोन में 8GB RAM मिलता है। वहीं, स्टोरेज में दो ऑप्शन मौजूद हैं, जिसमें आपको 128GB और 256GB स्टोरेज आदि शामिल हैं।

Vivo Y400 5G (1)zoom icon
48

Vivo Y400 5G Camera

Vivo Y400 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है।

Vivo Y400 5G (6)zoom icon
58

Vivo Y400 5G Selfie Camera

Vivo Y400 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y400 5G (2)zoom icon
68

Vivo Y400 5G Battery

Vivo Y400 5G फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo Y400 5G (5)zoom icon
78

Vivo Y400 5G Price

Vivo Y400 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है।

Vivo Y400zoom icon
88

Vivo Y400 5G Sale

Vivo Y400 5G फोन की सेल भारत में 7 अगस्त से शुरू होगी। फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। यह फोन Glam White और Olive Green कलर ऑप्शन में आते हैं।