Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 21, 2023, 11:04 AM (IST)
1 अगस्त को लॉन्च हुए इस रेडमी 5G फोन में 50MP का मेन और 2MP का AI कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता ही। फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू है।
3 अगस्त को लॉन्च हुए इस फोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर और 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 108MP का मेन सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 19,999 रुपये है।
लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है।
Samsung के इस 5G फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें 8GB तक RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले औप Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है।
पोको के इस 5G फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें Android 13, 6.79 इंच डिस्प्ले और 6GB तक RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।