Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 12, 2025, 01:47 PM (IST)
Vivo Y29 फोन Glacier Blue, Titanium Gold और Diamond Black कलर में उपलब्ध है। इस फोन को IP64 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह पानी की छींटों से खराब नहीं होगा। वहीं, यह फोन Android 14 पर का काम करेगा।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप दी है। इसकी सीपीयू कोर काउंट 8 और प्रोसेस नॉड 6 nm है। इस फोन के चिपसेट की क्लॉक स्पीड 2 × 2.4 GHz + 6 × 2.0 GHz है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए हैंडसेट में 128GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB तक रैम मिलती है।
वीवो वाय29 5जी की डायमेंशन 16.575 × 7.610 × 0.810 cm है। इस फोन का वजन 198 ग्राम है। इसका बैक-पैनल Composite प्लास्टिक शीट से बना है। इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है।
Vivo Y29 5G में 6.68 इंच का LCD मल्टी टच LED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1608 × 720 पिक्सल है। हालांकि, इसकी स्क्रीन को लोकल पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट नहीं मिलता है।
Vivo Y29 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 0.08MP सेकेंडरी लेंस मौजूद है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है।
क्रोमा पर वीवो वाय29 5जी फोन 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 15,499 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।
IDFC, YES, FEDERAL, Kotak और onecard के क्रेडिट कार्ड से वीवो वाय29 को खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को 659 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर घर लाया जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है।