Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 22, 2025, 12:33 PM (IST)
वीवो के इस फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260, पीक ब्राइटनेस 4500nits, रिफ्रेश रेटस 120Hz और स्क्रीन टू रेशियो 93 प्रतिशत है। स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। तीसरे और टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है।
Vivo 40 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में 50MP का मेन कैमरा और 50MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। इस फोन के बैक में फ्लैश भी लगा है। साथ ही, फोन के बैक साइड में स्मार्ट Aura Light भी दी गई है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V40 5G फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन को वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी है। फोन में कई AI फीचर मिलते हैं। इसमें AI Object Eraser और AI Facial Contouring शामिल हैं।
वीवो के 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo V40 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। वीवो का यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.4 दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये है। फोन का दूसरा वेरिएंट 36,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 41,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Ganges Blue, Lotus Purple और Tatanium Grey शामिल है।
वीवो के इस फोन को अभी Flipkart या ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर ICICI और HDFC के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है।