Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 23, 2025, 02:05 PM (IST)
वीवो वी40ई में बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में कई कैमरा फीचर्स जैसे Video, Micro Movie, High Resolution, Dual View, Live, Night और Portrait आदि दिए गए हैं।
यह स्मार्टफोन 6.77 इंच के AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया गया है। इससे आप अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
Vivo के इस मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें Aura लाइट भी दी गई है, जिससे क्लासी फोटो क्लिक की जा सकती है।
कंपनी ने Vivo V40e फोन में 8 कोर काउंट वाला MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 4 × 2.5 GHz + 4 × 2.0 GHz है। इसमें 8GB रैम मिलती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।
वीवो वी40ई में 5500mAh की जंबो बैटरी मिलती है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट में Accelerometer, कलर टेम्परेचर, Ambient Light, Proximity और Gyroscope मिलता है।
Vivo के इस मोबाइल फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में यूएसबी टाईप-सी, डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
वीवो वी40ई फोन का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में क्रोमा पर मिल रहा है। इस प्लेटफॉर्म से डिवाइस के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 28,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। यह रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध है।
Vivo V40e स्मार्टफोन पर IDFC बैंक की ओर से 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले ग्राहकों के लिए है। इसके साथ हैंडसेट पर 1271 रुपये की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।