comscore

5500mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले Vivo फोन को 515 रुपये महीना देकर लाएं घर, न मिस करें जबर Deal

5500mAh battery 128GB storage Vivo Y19 5G 515 emi on flipkart deal: वीवो वाय19 5जी फोन पर धमाकेदार डील मिल रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 16, 2025, 04:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y19 5G (1)zoom icon
18

Vivo Y19 5G Camera

Vivo Y19 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 8MP का सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/3.0 है। इसके रियर में फ्लैश भी मिलता है।

Vivo Y19 5G (5)zoom icon
28

Vivo Y19 5G Display

वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1600 × 720 पिक्सल है। पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Vivo Y19 5G (4)zoom icon
38

Vivo Y19 5G Front Camera

Vivo Y19 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। क्लासी फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए फोटो, नाइट, पोट्रेट, लाइव, स्लो-मोशन और Time-lapse दिया गया है।

Vivo Y19 5G (3)zoom icon
48

Vivo Y19 5G Battery

वीवो का यह स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी से लैस है। इसको 15W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 दिया गया है।

Vivo Y19 5Gzoom icon
58

Vivo Y19 5G Chip

Vivo Y19 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

Vivo Y19 5G (7)zoom icon
68

Vivo Y19 5G Other Specs

वीवो वाय19 में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लॉट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन का वजन 199 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 16.730 × 7.695 × 0.819 cm है।

Vivo Y19 5G (2)zoom icon
78

Vivo Y19 5G Price in India

Vivo Y19 फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इस फोन के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,499 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों मॉडल की कीमत में 3500 तक की छूट शामिल है।

Vivo Y19 5G (6)zoom icon
88

Vivo Y19 5G Deals

इस 5जी स्मार्टफोन पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। फोन पर 515 पर मंथ की EMI मिल रही है। इसके साथ हैंडसेट पर एक्सचेंज डील भी मिल रही है।