Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 06, 2024, 07:08 PM (IST)
Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन में 5200mAh की भारी-भरकम बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस डिवाइस के साथ फास्ट चार्जिंग वाला एडेप्टर मिलता है। इसमें नेविगेशन के लिए GPS, GLONASS, Galileo और QZSS दिया गया है।
कंपनी ने 13 सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2412 * 1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600nits है।
Realme 13 Pro+ 5G में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर 1/1.95 है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 50MP का Sony LYT-701 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है।
Realme 13 Pro+ 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 चिप और Adreno 710 जीपीयू दिया गया है, जिससे स्मूथ फंक्शनिंग का अनुभव मिलता है। इसके अलावा, फोन को और फास्ट बनाने के लिए 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Realme 13 Pro+ 5G में 32MP का कैमरा मिलता है। इसे खासतौर पर बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस हैंडसेट में portraits, PANO, Long Exposure Photo, TIME-LAPSE, Street Shooting Mode, FILL LIGHT और FACE BEAUTY जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme 13 Pro+ 5G में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 5जी, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें Super Linear डुअल स्पीकर और डुअल माइक मिलता है, जो नॉइस कैंसिलेशन टेक से लैस हैं।
Realme 13 Pro+ 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 29,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके प्राइस में 1000 रुपये की कटौती की गई है। इस हैंडसेट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से घर मंगवाया जा सकता है।
Realme 13 Pro+ 5G की खरीद पर पूरे 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 1,469 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 27,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इन ऑफर के साथ फोन को कम दाम में खरीदा जा सकता है।