
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 05, 2025, 01:58 PM (IST)
iQOO Neo9 Pro 5G फोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। साथ ही इस डिस्प्ले मेंआपको 300 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें 2800 × 1260 पिक्सल रेजलूशन मिलता है।
iQOO Neo9 Pro 5G फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। सुपर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में Supercomputing Chip Q1 चिप दी गई है। इसके साथ आपको फोन में लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
iQOO Neo9 Pro 5G फोन में तीन वेरिएंट्स मिलते हैं। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है।
iQOO Neo9 Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP Sony IMX920 Night vision कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।
iQOO Neo9 Pro 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
iQOO Neo9 Pro 5G फोन की बैटरी 5160mAh की है। इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन 11 मिनट की चार्जिंग पर 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
iQOO Neo9 Pro 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर अलग से बैंक कार्ड ऑफ और डिस्काउंट कूपन भी मिल रहा है।
iQOO Neo9 Pro 5G के डिस्काउंट की बात करें, तो कूपन के जरिए फोन पर 2000 रुपये का सीधे ऑफ दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक कार्ड के जरिए भी आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।