comscore

5110mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाले POCO M7 Pro 5G को 500 से कम में लाएं घर

5110mAH Battery 8GB RAM 50MP Camera Poco M7 Pro 5G Emi Offer on Flipkart check price in India specs: पोको के इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 14, 2025, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Poco M7 Pro 5G New (3)zoom icon
17

Poco M7 Pro 5G Display

Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का gOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400x1080, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.02 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 2100 nits है। डिवाइस HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Poco M7 Pro 5G New (1)zoom icon
27

Poco M7 Pro 5G Specs

Poco M7 Pro स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट का दूसरा और टॉप वेरिएंट 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Poco M7 Pro 5G New (2)zoom icon
37

Poco M7 Pro 5G Camera

Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन का दूसरा सेंसर 2MP का आता है। स्मार्टफोन के बैक में फ्लैश भी दिया गया है।

Poco M7 Pro 5G New (4)zoom icon
47

Poco M7 Pro 5G Front Camera

Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए पैनोरमा, 0.8x AI ज़ूम, टाइम्ड बर्स्ट, AI ब्यूटीफाई, HDR, सेल्फी टाइमर, स्क्रीन सॉफ्टलाइट/ फ्लैश, पाम शटर, वॉयस शटर, टाइम स्टैम्प, टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Poco M7 Pro 5G New (5)zoom icon
57

Poco M7 Pro 5G Battery

Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन में पावर के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Poco M7 Pro 5G New (6)zoom icon
67

Poco M7 Pro 5G Price

Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है। इस हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Lavender Frost, Lunar Dust और Olive Twilight कलर ऑप्शन शामिल हैं।

Poco M7 Pro 5G Newzoom icon
77

Poco M7 Pro 5G Offer

Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 5 प्रितशत का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही, स्मार्टफो को 492 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।