comscore

50MP सेल्फी कैमरा और 70W फास्ट चार्जिंग वाले Infinix फ्लिप फोन पर 5000 का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं जंबो डील का फायदा

50MP Camera 70w fast charging Infinix Zero Flip 5G gets 5000 discount on Flipkart check offer: Infinix Zero Flip 5G फ्लिपकार्ट सेल में उपलब्ध है। इस पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 02, 2025, 04:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix Zero Flip 5G (6)zoom icon
18

Infinix Zero Flip 5G Display

इनफिनिक्स में 3.64 इंच की कवर स्क्रीन मिलती है, जो ओपन होने पर 6.9 इंच की हो जाती है। इन दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके मेन डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स और कवर डिस्प्ले की 1100 निट्स है।

Infinix Zero Flip 5Gzoom icon
28

Infinix Zero Flip 5G Chipset

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए इनफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी में MediaTek DIMENSITY 8020 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में Arm Mali-G77 MC9 जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मौजूद है।

Infinix Zero Flip 5G (3)zoom icon
38

Infinix Zero Flip 5G Camera

Infinix Zero Flip में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का मेन सेंसर मिलता है, जो OIS से लैस है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 50MP का सेंसर मिलता है। इसकी फोकल लेंथ 114.5 डिग्री है।

Infinix Zero Flip 5G (8)zoom icon
48

Infinix Zero Flip 5G Battery

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4720mAh की बैटरी दी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में G-SENSOR, E-COMPASS, GYROSCOPE, LIGHT SENSOR, PROXIMITY और INFRARED जैसे सेंसर दिए गए हैं।

Infinix Zero Flip 5G (1)zoom icon
58

Infinix Zero Flip 5G Selfie Camera

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी के 50MP कैमरे के जरिए शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसके माध्यम से यूजर्स वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसमें पोट्रेट, फोटो, प्रो, टाइम-लैप्स और लाइव मोड जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Infinix Zero Flip 5G (2)zoom icon
68

Infinix Zero Flip 5G Ram and Storage

Infinix ने अपने फ्लिपफोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 8GB तक रैम दी है। इससे डिवाइस स्मूथली काम करेगी। इसमें फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर रखने के लिए 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यदि यह स्टोरेज कम पड़ती है, तो आप क्लाउड स्टोर का भी उपयोग कर सकते हैं।

Infinix Zero Flip 5G (4)zoom icon
78

Infinix Zero Flip 5G Price

फ्लिपकार्ट की सेल में Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन उपलब्ध है। इस हैंडसेट की कीमत 49,999 रुपये है। इस प्राइस में 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Infinix Zero Flip 5G (5)zoom icon
88

Infinix Zero Flip 5G Deals

Infinix Zero Flip 5G फोन पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। हैंडसेट पर 2,449 रुपये की स्टैंडर्ड ईएमआई मिल रही है। इसके साथ ही मोबाइल फोन पर 48,850 रुपये का एक्सचेंज डील भी मिल रही है।