comscore

50MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ भारत आया Vivo V60 5G फोन, देखें पहली झलक

50MP selfie camera 6500mah battery Vivo V60 5G launch in india see first look: वीवो वी-सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। देखते हैं पहली झलक और जानते हैं फीचर्स।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 12, 2025, 01:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V60 5G (7)zoom icon
18

Vivo V60 5G Screen

कंपनी ने Vivo V60 स्मार्टफोन में 6.77 इंच का FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9, रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैम्पलिंग रेट 480Hz और पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Diamond Shield Glass भी लगाया गया है।

Vivo V60 5G (5)zoom icon
28

Vivo V60 5G Battery

वीवो का यह मोबाइल फोन 6500mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।

Vivo V60 5G (1)zoom icon
38

Vivo V60 5G Chip

फास्ट वर्क के लिए Vivo V60 5G फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 722 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Vivo V60 5Gzoom icon
48

Vivo V60 5G Camera

वीवो वी60 Zeiss द्वारा तैयार किए गए 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस है। इस फोन के रियर में Aura लाइट भी दी गई है। इसके मेन सेंसर को OIS का भी सपोर्ट मिला है।

Vivo V60 5G (3)zoom icon
58

Vivo V60 5G Front Camera

सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसके माध्यम से 4के वीडियो शूट की जा सकती है।

Vivo V60 5G (4)zoom icon
68

Vivo V60 5G Other Features

इस 5जी स्मार्टफोन को IP68 + IP69 की रेटिंग दी गई है। इस डिवाइस की डायमेंशन 163.53× 76.96× 7.53mm और वजन 192 ग्राम है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

Vivo V60 5G (6)zoom icon
78

Vivo V60 5G Price in India

Vivo V60 की कीमत 36,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, इस फोन के 8GB+256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,999 रुपये व 40,999 रुपये रखी गई है। इसका टॉप मॉडल 16GB + 512GB 45,999 रुपये की कीमत में अवेलेबल है।

Vivo V60 5G (2)zoom icon
88

Vivo V60 5G Sale

वीवो के मुताबिक, वीवो वी60 5जी फोन की प्री-बुकिंग आज यानी 12 अगस्त से Flipkart पर लाइव हो गई है। इस फोन को 19 अगस्त से इस ही प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।