Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 23, 2025, 09:35 AM (IST)
कंपनी ने रेनो 13 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5800mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसको सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका वजन 195 ग्राम है। इसकी लंबाई 162.73mm और मोटाई 7.55mm है।
फास्ट प्रोसेसिंग के लिए OPPO Reno13 Pro 5G स्मार्टफोन में 8 कोर MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट मिलती है। इसमें ARM G615-MC6 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, फोन में Gyroscope और E-compass भी मिलता है।
OPPO Reno13 Pro के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा दिया गया है।
ओप्पो रेनो 13 प्रो में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें Proximity, Ambient लाइट, Colour temperature और Infrared remote कंट्रोल मिलता है।
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में स्मूथ वर्किंग के लिए 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फ्लिपकार्ट पर रेनो 13 प्रो का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 49,999 रुपये में मिल रहा है। यदि आप ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं, तो आप इस फोन के 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
देश के दिग्गज बैंकों की ओर से ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर 5499 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक इस मोबाइल फोन को 2,693 रुपये प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं। इस पर 51,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।