Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 30, 2025, 02:17 PM (IST)
Vivo V50e स्मार्टफोन Sapphire Blue और Pearl White कलर में मिलता है। इस डिवाइस को IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह धूल और पानी से खराब नहीं होगा। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 पर आधारित FunTouch OS 15 पर काम करता है।
कंपनी ने Vivo V50e में बेहतरीन वर्किंग और मल्टी-टास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिप दी है। इसकी क्लॉक स्पीड 4 × 2.5 GHz + 4 × 2.0 GHz है। इसके साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है।
Vivo का यह मोबाइल फोन 5600mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसकी डायमेंशन 16.329 × 7.672 × 0.761 cm है। इसका वजन 186 ग्राम है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, लोकल पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और पिक्सल डेंसिटी 387 पीपीआई है। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
हाई क्वालिटी में वीडियो शूट करने और शानदार तस्वीर क्लिक करने के लिए Vivo V50e में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 8MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है।
सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर कंपनी ने Vivo V50e स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो मूवी, पैनो और अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट जैसे फंक्शन मिलते हैं।
Vivo V50e स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। इस फोन के 8GB +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है। इसका 8GB +256GB स्टोरेज वेरिएंट 30,999 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों मॉडल की कीमत 14 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।
अमेजन से Vivo V50e स्मार्टफोन को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट SBI बैंक की ओर से दी जा रही है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 29,449 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,503 रुपये की ईएमआई मिल रही है।