
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 05, 2025, 10:47 AM (IST)
Vivo V50e 5G में Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का साइज 6.77 इंच का है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही डिस्प्ले का रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें 1800 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस दी है।
Vivo V50e 5G फोन Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है।
Vivo V50e 5G को कंपनी ने 8GB RAM के साथ पेश किया है। वहीं, स्टोरेज में 128GB और 256GB के ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा, पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 and IP69 रेटिंग दी गई है।
Vivo V50e 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके सथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Vivo V50e 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट दिया गया है।
Vivo V50e 5G में कंपनी ने 5600mAh की बैटरी दी हुई है। इसके साथ फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Vivo V50e 5G फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 35,999 रुपये लिस्ट है, लेकिन सेल के दौरान इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Vivo V50e 5G के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो फोन को आप 25980 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर 914 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है।